भारत में सर्वाधिक मृत्यु ‘रिफाइंड ऑयल’ से
कोई माने या ना माने, लेकिन एक रिसर्च के अनुसार यह पाया गया है कि भारत में सबसे ज्यादा मौतें अगर किसी कारण से हो रही है, तो वह है रिफाइंड तेल | अगर आप खाना बनाते समय बहुत ज्यादा रिफाईड ऑइल का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसा करना आज से ही बंद करना होगा। खासकर अगर आपको एंग्जाइटी की समस्या है, तो रिफाईड का इस्तेमाल आपके लिए बेहद नुकसानदायक हो सकता है। रिफाइंड आइल हाइड्रोजेनिकृत होता है और गर्म होने पर ट्रांस वसा बनाता है। ट्रांस फैट रक्त के प्रवाह को दबा देता है और इससे एंग्जाईटी और अवसाद बढ़ जाता है, जिससे मनुष्य की मृत्यु हो जाती है। इसलिए देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला और सबसे खतरनाक मौत का तेल अगर कोई है तो वह है ह्यरिफा- इंड ऑइल | केरल आयुर्वेदिक यूनिवसिटी ऑफ रिसर्च सेंटर के अनुसार भारत में हर वर्ष 20 लाख से ज्यादा लोगों की मौत का कारण यही रिफाइंड तेल है। रिफाइंड तेल से डीएनए डैमेज होता है, आरएनए नष्ट होता है। हार्ट अटैक और हार्ट ब्लॉकेज की समस्या बढ़ जाती है इससे ब्रेन डैमेज, लकवा, शुगर डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, नपुंसकत और कैंसर भी होता है। इससे हड्डिय का कमजोर हो जाना, जोड़ों में द रहना |